2030 तक सुंदरनाथ को बन जायेगा भव्य : विधायक

सिकटी विधायक ने किया सुंदरनाथ धाम का निरीक्षण

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 29, 2025 6:38 PM

कुर्साकांटा. बिहार सरकार के पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी के भाजपा विधायक व सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने शनिवार को ऐतिहासिक सुंदरनाथ धाम का निरीक्षण किया. इस क्रम में पूर्व मंत्री सह विधायक ने बारी-बारी से संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित 14 करोड़ दस लाख 94 हजार रुपये की लागत से होने वाले कार्यों व कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि वर्ष 2030 तक इस धाम को दिव्य व भव्य के साथ सुंदर बनाना लक्ष्य में शामिल है. पूर्व मंत्री ने बताया कि आगामी महाशिवरात्रि से पहले मंदिर व मंदिर परिसर की रंगाई, सफाई सुदृढ़ करना है. विधायक श्री मंडल ने कहा कि श्रद्धालुओं को यहां अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए सुंदरी मठ न्यास समिति संकल्पित है. यह भी कहा कि आने वाले दिनों में हत्ता चौक से धाम तक अच्छी सड़क व कई आकर्षक व भव्य द्वार बनाया जायेगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों से आवश्यक बातचीत किया. इस अवसर पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार, मंदिर समिति के सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजीत कुमार सिंह, रामदेव सरदार, विजय केशरी, भानू कुमार सिंह, श्याम राम, मनोज भगत, उमेश विश्वास, छोटू साह, गिरानंद साह, महंथ सिंहेश्वर गिरि, तुलसी कलाकार, सरोज मंडल, संवेदक सुजीत मिश्र आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है