युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

जिलास्तरीय युवा उत्सव बुधवार को संपन्न

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 3, 2025 7:56 PM

अररिया.जिले में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव बुधवार को संपन्न हुआ. कला, संस्कृति व युवा विभाग के निर्देश पर आयोजित इस उत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के 15 से 29 साल आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. दो दिवसीय युवा उत्सव के कल्चरल ट्रैक के तहत समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृता का आयोजन किया गया. वहीं इनोवेशन ट्रैक के तहत विज्ञान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेते हुए जिले के युवा छात्र-छात्राओं ने कला व विज्ञान की विभिन्न संकायों में भाग लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उत्सव के समापन के मौके पर बुधवार को टाउन हॉल अररिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. ———— रबी मौसम में खाद की किल्लत व तस्करी पर जिले में सख्ती, नियंत्रण कक्ष सक्रिय अररिया. रबी के मौसम की शुरुआत होते ही अररिया जिले में रासायनिक खाद की किल्लत एक बार फिर चुनौती बनकर उभरने लगी है. सीमावर्ती जिला होने के कारण हर वर्ष यूरिया, डीएपी व अन्य उर्वरकों की तस्करी का खतरा बढ़ जाता है. इससे स्थानीय बाजार में खाद की उपलब्धता प्रभावित होता है. इससे एक तरफ जहां ऊंचे कीमत पर किसान खाद खरीदने के लिये मजबूर होते हैं. वहीं मौके का लाभ उठा कर मुनाफाखोर व्यवसायी नकली व कम गुणवत्ता वाले खाद भी बाजार में खपत करने लगते हैं. इसका सीधा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. हालांकि इस बार जिला कृषि विभाग रबी मौसम की शुरूआत से ही विशेष सतर्कता बरत रहा है. विभाग ने जिला कृषि कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. जो सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक क्रियाशील रहेगा. नियंत्रण कक्ष में चार विभागीय कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उनका मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है. ताकि किसान खाद उपलब्ध नहीं होने संबंधी शिकायत नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों से कर सकें. अगर किसी उर्वरक के दुकानदार द्वारा किसानों को उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की जाती है. तो शिकायत के 02 घंटे के अंदर विभागीय अधिकारी उर्वरक दुकान की जांच करेंगे. जांच में अगर उर्वरक दुकानदार दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. किसान जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सहायक निदेशक सहायक प्रक्षेत्र सौरव कुमार मोबाइल नंबर 9304462840, पाट प्रसार पदाधिकारी हीरा लाल मुर्म 9006395601, कृषि समन्वयक मनीष कुमार 8789285045, कार्यालय परिचारी जीतेंद्र कुमार 9199691927 के नंबर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि उर्वरकों की तस्करी व निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूले जाने संबंधी मामलों के प्रति विभाग का रवैया बेहद सख्त है.उर्वरकों की कालाबाजारी व निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर इसकी बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिये विभिन्न स्तरों पर जरूरी पहल की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना इसकी एक कड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है