एसएसबी ने चलाया जागरूकता अभियान
लोगों को दी कानूनी जानकारी
-8-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा एसएसबी 56 वीं बीओपी आमगाछी ने सिकटीया पंचायत के महादलित टोला वार्ड संख्या 07 में गुरुवार को एसआइ आकांक्षा चौधरी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया. आकांक्षा चौधरी ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत महादलित टोला में बदले कानून, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, साइबर फ्रॉड, मानव तस्करी सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी है. इसके साथ ही ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने, ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच बढ़ रहे नशें का प्रचलन के साथ मानव तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर सहयोग की बात कही. मौके पर एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार व गायत्री बहन सहित महादलित टोला के विजय सदा, उमेश सदा, गुलाब सदा, मंटू सदा, सुशील कुमार यादव, पवन कुमार केशरी, देवकी देवी, मो मोईद, विजय राय, गुदनी देवी, सुजीत राजभर, सुनीता देवी, रानी देवी, मीना देवी, मुनचुन देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
