पोखर में डूबने से एसएसबी जवान की मौत

छुट्टी में घर आया था अजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 30, 2025 7:56 PM

गांव में पसरा मातम बथनाहा. 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा (एसएसबी) के एक जवान की शनिवार की देर शाम बथनाहा थाना क्षेत्र के फेना-बेलाही में एक पोखर में डूबने से उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान 34 वर्षीय अजित कुमार सहनी पिता रामेश्वर सहनी अपनी छुट्टी के दिनों में शनिवार को अपने घर से निकल कर घूमने गया था. उसके साथ दो भाई भी था. तीनों अपने-अपने मोबाइल फोन पर बात करते आगे पीछे जा रहे थे. उसी दौरान अजित कुमार दोनों भाइयों से पीछे हो गया. जब भाइयों ने पीछे पलटकर देखा तो अजित नहीं था. खोज-बीन करने पर पास के ही एक पोखर में डूबा हुआ देखा. वहीं हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों को बुलाया और पोखर से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बथनाहा थाना पुलिस को दी. इस मौके पर बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने सदल-बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. छुट्टी में घर आया था अजित अजित अपने पीछे पत्नी, एक 13 वर्षीय पुत्र आयुष व 09 वर्षीय एक पुत्री वंदना को छोड़ कर चले गये. मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है. अजित कुमार नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत वार्ड संख्या 02 के निवासी थे. उनकी पोस्टिंग जोगबनी थाना क्षेत्र के भेड़ियारी एसएसबी कैंप में थी. वे छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है