एसएसबी 52 वीं वाहिनी अररिया ने बथनाहा 56 वीं वाहिनी को हराया

मैदान पर दर्शकों की उमड़ी भीड़

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 22, 2025 8:19 PM

अररिया. एसएसबी 52वीं वाहिनी, अररिया द्वारा अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित अंतर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. यह मैच 52वीं वाहिनी अररिया व 56 वीं वाहिनी बथनाहा के बीच दोपहर 01 बजे से शुरू हुआ. बथनाहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 52वीं वाहिनी अररिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 07 विकेट खोकर 117 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 56वीं वाहिनी बथनाहा की टीम 15 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 103 रन पर सिमट गयी. 52 वीं वाहिनी ने इस रोमांचक मुकाबले में 14 रन से जीत दर्ज की. टूर्नामेंट का समापन कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर किया गया. इस दौरान उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही निर्णायक की भूमिका निभाने वाले जिला क्रिकेट एसोसिएशन अररिया के अनुभवी एंपायर अश्वनी कुमार व तनवीर आलम को भी सम्मानित किया गया. मौके पर उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, जोशी सागर प्रदीप सहायक कमांडेंट अभिषेक गुप्ता व जांगड़ा, निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे, उप निरीक्षक जतिन दिवाकर, महेश बिष्ट सहित अन्य बलकार्मिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है