संविधान दिवस पर जवानों ने ली शपथ

कार्यक्रम में बच्चों ने भी लिया भाग

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 27, 2025 6:50 PM

बथनाहा. 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा व समस्त बाह्य सीमा चौकियों में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शपथ समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में बल कार्मिकों के साथ स्थानीय स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार द्वितीय कमान अधिकारी ने सभी उपस्थित बल कार्मिकों को संबोधित करते हुए संविधान की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ, जो प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों की गारंटी प्रदान करते हुए शासन के बुनियादी ढांचे को परिभाषित करता है. उन्होंने न्याय, स्वतंत्रता, समानता व बंधुता जैसे मूलभूत सिद्धांतों को लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला बताते हुए इन्हीं मूल्यों के पालन के लिए सहयोग का आह्वान किया. कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए जवानों का उत्साहवर्धन भी किया व संवैधानिक कर्तव्यों के पालन के लिए प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम में उप कमांडेंट मदन मोहन भट्ट, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है