405 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
दो तस्कर हुए फरार
अररिया. भारत-नेपाल बॉर्डर से उत्पाद विभाग व एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते 405 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि दो शराब तस्कर अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम फुलकाहा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप फुलकाहा एसएसबी व फुलकाहा मद्यनिषेध जांच चौकी टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर नेपाल से लेकर आ रही तीन बाइक पर लोड 405 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. जबकि एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. दो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम अख्तर है. जो कोशिकापुर व फुलकाहा का रहने वाला बताया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस संदर्भ में फुलकाहा जांच चौकी द्वारा प्राथमिक दर्ज किया गया है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
