27 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना पर बखरी फुलवाड़ी वार्ड 11 में छापेमारी की गयी.

By RAHUL KUMAR SINGH | December 16, 2025 7:37 PM

कुर्साकांटा. पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना पर बखरी फुलवाड़ी वार्ड 11 में छापेमारी की गयी. जानकारी देते थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक युवक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक फूलचंद कुमार पिता लखीराम मुर्मू के निशानदेही पर आवासीय घर के बगल में गोहाल से अलग-अलग गैलन में रखा 27 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब व धंधेबाज फूलचंद कुमार पिता लखीराम मुर्मू के विरुद्ध एएसआइ यू परवेज के स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है