21 को भव्य रूप से मनेगा श्याम महोत्सव
श्याम परिवार ने की बैठक
फारबिसगंज. श्याम परिवार की बैठक कोठीहाट रोड स्थित श्री सिद्ध सागर भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता श्याम परिवार के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी ने की. बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार का वार्षिक महोत्सव 21 दिसंबर को मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री श्याम परिवार का 11वां वार्षिक महोत्सव को भव्य तरीके मनाने की बात कही. साथ ही इस मौके पर शहर में श्याम भक्तों ने निशान शोभायात्रा निकालने का भी निर्णय लिया. बैठक में सदस्यों ने बताया कि महोत्सव पर भजन गायकों द्वारा भजनों की अमृतवर्षा की जायेगी. महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, आयोजन स्थल को सजाने का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है. बैठक में श्याम परिवार के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी के अलावे सचिव विद्यासागर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश पांडिया, सदस्य मयंक अग्रवाल, दिलीप गौतम, रितिक फोगला, ऋषभ अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शिव भगवान फिटकरीवाला, अजय कुमार, प्रमोद केडिया, दिनेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शुभम फिटकरीवाला, विक्रम अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
