श्याम बाबा का मनाया गया जन्मोत्सव

भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By PRAPHULL BHARTI | November 2, 2025 8:45 PM

फारबिसगंज. श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित श्री श्याम मंदिर में धूमधाम से श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया. इस मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे पूर्व मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक दुबे,अनिल पांडये, देवाशीष पांडये, पंचानंद पांडये व मुकेश पांडये की अगुवाई में जन्मोत्सव पर दीप व ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके बाद स्थानीय भजन गायक मनोहर शर्मा, योगेश लखोटिया व आकाश अग्रवाल के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गई. जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था. कार्यक्रम के दौरान भक्तो ने श्याम बाबा की प्रतिमा के समक्ष केक काटा एवं सवामणी व 56 भोग का महाप्रसाद चढ़ाया गया. वहीं मंदिर के व्यवस्थापक पवन शर्मा व पवन अग्रवाल ने बताया कि श्याम जन्मोत्सव को लेकर भक्तो में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है