सात मामले की सुनवाई, तीन का किया निबटारा

थाना परिसर पलासी में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By PRAPHULL BHARTI | May 24, 2025 7:53 PM

पलासी. थाना परिसर पलासी में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 07 पुराने मामले पर सुनवाई करते हुए तीन मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं जनता दरबार के दौरान तीन नया मामला आया. जिसमें पुराने चार मामला व नये तीन मामले को अगले सप्ताह के लिए सुरक्षित रखा गया है. सीओ सुशीलकांत सिंह व थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक शनिवार को सरकार के दिशा निर्देशानुसार थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर जनता दरबार आयोजित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है