वरीय उप समाहर्ता ने किया डोर टू डोर सर्वे
पीएम आवास योजना का हो रहा सर्वे
-13- प्रतिनिधि, सिकटी
बुधवार को वरीय उप समाहर्ता अरविंद कुमार ने प्रखंड के मजरख पंचायत के कई गांवों में जाकर हो रहे सर्वे का स्थलीय जांच कर लाभुकों से जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी शासन द्वारा निर्धारित आवास पात्रता की मानक में आते हो उन्हें आवास का लाभ हर हाल में दिया जायेगा. आवास दिलाने के नाम पर किसी भी बिचौलिया द्वारा पैसा की मांग की जा रही हो तो एक रुपये भी ना दें. सूचना देकर तत्काल मुझे अवगत कराएं. सभी पात्र लाभुकों को आवास की सुविधा दी जायेगी. ग्रामीणों से अपील करते हुए अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया साथ ही आवास दिलाने के नाम पर पैसा ठगने की सूचना देने की अपील ग्रामीणों से किया. वहीं बीडीओ परवेज आलम ने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराना प्राथमिकता है. मौके पर स्थानीय मुखिया रमेश कुमार यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.——
पीएम आवास प्लस योजना का सर्वे जारी
कुर्साकांटा. प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत हरिरा पंचायत के विभिन्न वार्डों में मुखिया जयकृष्ण सिंह की मौजूदगी में सर्वे कार्य घर घर घूमकर किया जा रहा है. जानकारी देते मुखिया श्री सिंह ने बताया कि पीएम आवास प्लस योजना से पंचायत के किसी भी वार्ड के योग्य लाभार्थी वंचित नहीं रह सके को लेकर एक परिवार में जाकर योग्य लाभार्थी का चयन करते हुए सर्वे कार्य किया का रहा है. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि बुधवार को पंचायत के वार्ड संख्या 09 में सर्वे कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त पीआरएस मिथिलेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य सजेंद्र पासवान, श्रवण सदा, अमोद सिंह, हरिओम पासवान के साथ मिलकर सर्वे कार्य किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
