थानाध्यक्ष ने लिया बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना थाना को दें

By PRAPHULL BHARTI | March 20, 2025 9:20 PM

12- प्रतिनिधि, भरगामा

रमजान पर्व व अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए भरगामा पुलिस ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. इस विशेष अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने भरगामा ब्लॉक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भरगामा बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, सिरसिया कला के बैंक ऑफ बड़ौदा, महथावा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व खजूरी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों, गार्डों की तैनाती व प्रवेश-निकास की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की. थानाध्यक्ष ने बैंक अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर चर्चा की व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना थाना को दें.

——-

शराब तस्कर सहित दो वारंटी गिरफ्तार

भरगामा. भरगामा पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के तहत शराब कारोबार में लिप्त एक आरोपी सहित दो कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि भरगामा वार्ड संख्या 01 में छापामारी कर शेखर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. जो पांच लीटर देसी शराब के अवैध कारोबार में लिप्त था. इसके अलावा माननीय न्यायालय के आदेश पर रहडिया निवासी मोहन ऋषिदेव व बेचन ऋषिदेव को कुर्की-जब्ती के वारंटी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है