बिस्कोमान गोदाम में यूरिया के लिए मारामारी
किसानों में मची रही अफरा-तफरी
भरगामा. भरगामा बाजार स्थित बिस्कोमान गोदाम में सोमवार को यूरिया को लेकर किसानों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. अहले सुबह से ही यूरिया लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान गोदाम पर पहुंच गये. जिससे कुछ ही देर में वहां भीड़ बेकाबू हो गयी व आपाधापी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया जाता है कि रबी फसल की बुआई व खेतों में खाद डालने के लिए किसानों को यूरिया की सख्त जरूरत है. इसी कारण किसानों में पहले खाद लेने की होड़ मच गयी. गोदाम कर्मियों ने किसानों से शांति बनाए रखते हुए पंक्तिबद्ध होकर यूरिया लेने की अपील की लेकिन शुरुआती दौर में भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आयी. इस दौरान हल्का हंगामा भी हुआ. जिससे गोदाम परिसर में कुछ समय के लिए अव्यवस्था फैल गयी. स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे व गोदाम कर्मियों के साथ मिलकर किसानों को समझाया. उनके हस्तक्षेप के बाद किसानों को लाइन में खड़ा किया गया. जिसके बाद व्यवस्थित तरीके से यूरिया का वितरण शुरू हुआ. किसानों का कहना है कि समय पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया की आपूर्ति नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है. यदि पहले से पर्याप्त व्यवस्था व निगरानी हो तो किसानों को इस तरह परेशान नहीं होना पड़ेगा. वहीं गोदाम कर्मियों ने बताया कि उपलब्ध स्टॉक के अनुसार किसानों को यूरिया दिया जा रहा है व आगे भी आपूर्ति जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
