हड़ताल पर गये स्वच्छता कर्मी, काम ठप
मांग मांगे जाने तक जारी रहेगी हड़ताल
-6- प्रतिनिधि, भरगामा बिहार के विभिन्न प्रखंडों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यरत प्रखंड समन्वयकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने आम जनता को गंभीर परेशानी में डाल दिया है. जहां से ग्रामीण नाक पर रुमाल रखकर गुजरने क विवश हैं. प्रखंड सहित राज्य के सभी जिलों में 07 अप्रैल से चल रही यह हड़ताल अब लंबा रूप लेती जा रही है. जिससे शौचालय निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया, स्वच्छता संबंधी कार्य व सरकारी अनुदान वितरण जैसी अहम सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गयी है. प्रखंड समन्वयकों ने सरकार के समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं, जिनमें प्रमुख रूप से मानदेय में पुनरीक्षण, सेवाकाल को बिना शर्त 60 वर्ष तक करने, पद प्रत्यर्पण की सुविधा, अनुभव आधारित ट्रीटमेंट, प्रोत्साहन राशि, वित्तीय अधिकार, गृह जिला या निकटतम जिला में पदस्थापना व अभिलेखों के संरक्षण का अधिकार शामिल हैं. स्वच्छता समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जब तक सभी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता, हड़ताल अनवरत जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
