1.65 करोड़ से बनेगा सम्राट अशोक भवन

नगर परिषद में इस प्रकार के भवन की आवश्यकता है

By PRAPHULL BHARTI | May 19, 2025 7:33 PM

-8- प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी नगर परिषद में जल्द ही 1.65 करोड़ की लागत राशि से सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिसके लिए अंचल को 11 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. इसी परिपेक्ष्य में नगर परिषद क्षेत्र के मीरगंज क्षेत्र में भूमि का चयन जा रहा है. भवन निर्माण के बाद इस भवन का उपयोग शादी-विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीटिंग व कांफ्रेंस आदि के लिए किया जा सकेगा. वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव ने बताया की नगर परिषद में इस प्रकार की भवन की आवश्यकता है. इसके लिए भूमि खोजा जा रहा है. भवन में एक बड़ा हॉल, स्टेज, वेटिंग रूम, रंगमंच, शौचालय व अन्य सुविधाएं होंगी. इससे जोगबनी नगर परिषद की आम जनता को भी लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है