युवा सद्भावना मंच ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

सभी जाति धर्म व समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हुए शामिल

By PRAPHULL BHARTI | March 17, 2025 6:35 PM

-4-प्रतिनिधि, अररिया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा सद्भावना मंच अररिया के सौजन्य से रविवार की अररिया जिला पेंशनर समाज कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सद्भावना मंच से जुड़े सभी जाति धर्म, समुदाय के लोगों के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर युवा सद्भावना मंच व जिला सद्भावना मंच के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा लजीज व्यंजन का प्रबंध किया गया था. साथ ही इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाईचारगी, प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया. इस मौके पर सद्भावना मंच के मो मोहसिन, वरीय अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा, वरीय अधिवक्ता श्याम लाल यादव, दीपक दास, अमित कुमार ,प्रो जाहिद अनवर ,शम्स आजम, तौसीफ अनवर, रजी अहमद, प्रो हबीबुर रहमान, सुमित कुमार, आनंद मोहन प्रसाद सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में लोग इस होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में मौजूद थे. मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि अररिया गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यहां के लोग हमेशा से आपसी प्रेम ,भाईचारा व सद्भाव के साथ रहते आ रहे हैं. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व-त्यौहार में शामिल होते हैं. एक दूसरे को बधाई देते हैं. वक्ताओं ने कहा यही तो अररिया की खास बात है. जिसकी देश व दुनिया में लोग मिसाल देते हैं. सद्भावना मंच चाहे दीवाली, होली, दुर्गापूजा, मोहर्रम, ईद या बकरीद का त्योहार हो आपसी प्रेम के साथ मनाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है