पांच किमी की दौड़ में शामिल हुए ग्रामीण युवा

एसएसबी के 62 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 20, 2025 11:47 PM

बथनाहा. एसएसबी के 62वें स्थापना दिवस के मौके पर 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी पथरदेवा की ओर से शनिवार को सेना की तैयारियां कर रहे स्थानीय ग्रामीण युवाओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं ने पांच किलोमीटर की दौड़ लगायी. दौड़ सीमा में शामिल युवा सीमा चौकी पथरदेवा से कोचगामा चौक व वहां से वापस एसएसबी कैंप पथरदेवा तक आये. इसके साथ ही मौके पर सीमा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान ने ग्रामीण युवाओं को योग, व्यायाम व योगासन भी कराया. इस दौड़ में सेना की तैयारी कर रहे ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. दौड़ प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक युवकों ने भाग लिया.

भारत-नेपाल के मैत्री संबंध को मजबूती देने का लिया संकल्प

बथनाहा. एसएसबी के 62 वां स्थापना दिवस के मौके पर 56 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी पथरदेवा के प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान ने एपीएफ नेपाल के जवानों को मिठाई प्रदान किया. इस दौरान गले लगकर नेपाल के जवानों ने एसएसबी के जवानों को बधाई दी. वहीं दोनों देश के जवानों ने सीमा क्षेत्र में संयुक्त रूप से गश्ती भी की और सीमा क्षेत्र का जायजा भी लिया. इसके साथ ही भारत-नेपाल के बीच मैत्री संबंध को मजबूती देने का संकल्प भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है