सेवानिवृत्त चौकीदार को दी गयी विदाई

काफी सरल हैं तेतरू पासवान

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 30, 2025 6:43 PM

कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना परिसर में रविवार को चौकीदार को सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने की. सेवानिवृत चौकीदार तेतरू पासवान की सेवानिवृत्ति पर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि तेतरू पासवान काफी सरल लोग हैं. प्रदत्त जिम्मेदारी को निर्धारित समय में पूर्ण करना, अनुशासन के दायरे में रहने के साथ साथ आपस में काफी प्रेम से रहते थे. वहीं थानाध्यक्ष, चौकीदार-दफ़ादार संघ के प्रमंडलीय सचिव सह जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने सेवानिवृत्त चौकीदार को माला पहनाकर व शाल प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर पुअनि अभिषेक कुमार ज्योति,अनिल उरांव, यू परवेज, एएसआई महेश यादव, स्वीटी कुमारी, पीटीसी रवींद्र कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है