निष्क्रिय सदस्यों को हटाकर नये लोगों को दी जायेगी जिम्मेदारी

इस अवधि में सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा

By PRAPHULL BHARTI | May 5, 2025 6:34 PM

संगठन की मजबूती को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की बैठक -5-प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया की एक बैठक अध्यक्ष मो जाफर रहमानी की अध्यक्षता व प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह के संचालन में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत व धारदार बनाने के लिए सभी प्रखंड इकाई का निम्न तिथियों के अनुसार पुनर्गठन किया जायेगा. निष्क्रिय सदस्यों के स्थान पर सक्रिय सदस्यों को संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका दी जायेगी. अररिया प्रखंड में 08 मई, भरगामा 10 मई, फारबिसगंज 13 मई, जोकीहाट 15 मई, कुर्साकांटा 17 मई, नरपतगंज 20 मई, पलासी 22 मई, रानीगंज 24 मई, सिकटी 25 मई, अररिया अनुमंडल 05 जून, फारबिसगंज अनुमंडल 12 जून, अररिया जिला 19 जून व जुलाई में राज्य संघ का पुनर्गठन किया जायेगा. इस अवधि में सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा. इस मौके पर जिला प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष फिरोज आलम, दिलीप ठाकुर, जिला सचिव मो जमाल उद्दीन, सदरुल इस्लाम, सोशल मीडिया प्रभारी तारिक मंसूर, जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड कोषाध्यक्ष नौशाद अलम, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष रेहान आलम, सचिव शंभु नाथ निराला, वरीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद मुखिया, अररिया सचिव जितेंद्र कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष मो शहजामा, सुमित कुमार सुमन व अन्य संघीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है