तूफानों में तौफा पुस्तक का किया विमोचन

सांसद व अन्य ने किया पुस्तक का विमोचन

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 22, 2025 8:30 PM

अररिया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तेगछिया में फिल्म प्रोड्यूसर सह दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से पुरस्कृत चांद मिश्रा की जीवनी पर आधारित पुस्तक तूफानों में तौफा पुस्तक का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलिल कर किया. इस दौरान मौजूद अतिथियों ने फूल माला, बुके, अंग वस्त्र, मोमेंटो देकर चांद मिश्र का पुरजोर स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था की कंचन दीदी, बीके किरण दीदी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शोभाकांत झा, पूर्व भाजपा नेता नारायण झा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा महामंत्री सह जिला परिषद सदस्य आकाश राज, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालकृष्ण मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा, पंडित अरुण कुमार झा, भाजपा नेता राहुल शांडिल्य, वार्ड सदस्य रंजीत झा, दिनेश कुमार सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में चांद मिश्रा के आत्मकथा पर आधारित पुस्तक तूफानों में तौफा का सफल विमोचन किया गया. सांसद ने बताया कि दादा साहेब फाल्के एवार्ड से पुरस्कृत चांद मिश्रा रियल हीरो हैं. जो एक साधारण गांव तेगछिया से चलकर माया नगरी मुंबई में अपना खास पहचान बनाये हैं. नामचीन सभी कलाकारों, निर्माता निर्देशक चांद मिश्रा के करीबी रहे हैं. अररिया ही नहीं बिहार के लिए यह गौरव की बात है. आज चंद मिश्रा आध्यात्मिक के क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर रहे हैं. नशा मुक्ति के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था तेगछिया द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता रहा है. चांद मिश्रा की जीवनी पर आधारित पुस्तक तूफानों में तौफा को पढ़कर उन्होंने लोगों को जीवन में प्रेरणा लेने की अपील की. इस कार्यक्रम का सफल संचालन पैक्स अध्यक्ष संतोष झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है