शौचालय नहीं होने का दंश झेल रहा रानीगंज बाजार
महिलाओं को काफी विकट स्थिति का करना पड़ता है सामना
परवाहा. रानीगंज पंचायत से नगर पंचायत बन गया है, लेकिन अब तक एक सार्वजनिक शौचालय नहीं बन पाया है. इसका दंश रानीगंज बाजार आने वाले लोग झेलने को मजबूर हैं. शौचालय नहीं होने के कारण बाजार आने -जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पुरुष तो किसी तरह इधर -उधर जाकर काम चला लेते हैं. लेकिन बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से महिलाओं को काफी विकट स्थिति का सामना करना पड़ता है. आखिर रानीगंज बाजार में कब तक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होगा, यह एक सवाल बनकर रह गया है. वहीं रानीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार पासवान ने बताया कि जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. जमीन उपलब्ध होने के बाद शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
