वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जनसभा 18 को
बैठक में दर्जनों लोग थे मौजूद
40- प्रतिनिधि, फारबिसगंज वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ व वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दे को लेकर आगामी 18 मई 2025 रविवार को फारबिसगंज में एक बड़ी जनसभा आयोजित की जा रही है. इस सभा में मुख्य वक्ता के रूप में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव हजरत मौलाना उमरैन महफूज रहमानी साहब व मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर जनाब शम्स तबरेज कासमी शिरकत करेंगे. सभा की तैयारियों को लेकर सीमांचल अधिकार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक मौलाना फारूक साहब के अध्यक्षता में रामपुर दक्षिण स्थित न्यू कैरिडेबल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गयी. बैठक में दर्जनों बुद्धिजीवी, समाजसेवी, उलेमाओं के अलावा आम लोग उपस्थित थे. अगली बैठक 08 मई गुरुवार को दोपहर 03 बजे कूढ़ेली स्थित मदरसा मजहरुल उलूम में आयोजित की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से मंच के सचिव इकराम अंसारी, मौलाना फिरोज नोमानी, मुफ्ती अब्दुल रशीद, मौलाना आश मोहम्मद, मौलाना दिलशाद वासिल, सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम,अदनान सामी, राशिद जुनैद, मुफ्ती याकूब , हाफिज जमशेद, मास्टर शादाब, मुफ़्ती जावेद, कारी हसीब साहब, हाफिज वसीक साहब, हाफिज इमरोज़, हाफिज ज़ाकिर, हाफिज अबू तल्हा, इज़हार, अलक़मा, हाफिज अनवर, हाफिज मोहसिन, हाफिज चांद, मो इफ्तिखार, इंतिखाब उर्फ मंटू,अमान सिद्दीकी, भाई शाहनवाज़ समेत अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
