मरीजों को दें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : डीएम

डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 21, 2025 7:31 PM

अररिया. जिलाधिकारी विनोद दूहन ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, बढ़ते ठंड के मद्देनजर बरती जा रही सावधानियों, साफ-सफाई, जरूरी दवाओं की उपलब्धता व समग्र चिकित्सीय इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया. जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बच्चा वार्ड व प्रसूति विभाग का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अस्पताल में सामान्य व सिजेरियन प्रसव की संख्या, नवजात शिशुओं के सेहत संबंधी इंतजाम, स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, पोषण व माताओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की. गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे तमाम सुविधाओं का लाभ सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के साथ संवेदनशील व सम्मानजनक व्यवहार करने, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराने, आवश्यक दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिये. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का मामला उजागर होने पर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने के लिए विभाग से अधियाचना करने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों का दिया. जिलाधिकारी ने कहा कहा कि मातृ व शिशु स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है. इसमें किसी तरह की लापरवाही से बचने की चेतावनी जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है