सड़क की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गरैया में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की हालत बदहाल
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर के गरैया पश्चिम चौक से वार्ड संख्या 01 व 02 के रास्ते खरबन्ना भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति प्रतिनिधि मो मंसूर आलम ने बताया कि सड़क जहां गड्ढे में तब्दील है तो सड़क पर जगह-जगह पर हल्की बारिश में भी जलजमाव की स्थिति बन जाती है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं जर्जर सड़क के कारण आये दिन स्कूली छात्र दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं. आक्रोश प्रदर्शन में शामिल सुलेखा देवी, मो सफ़ीक्ज मो एंजिल, मो मोइन, मो इस्माइल, बीवी फातिमा, दीपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, सूर्यानंद सिंह, शिवानंद सिंह, फुल्की देवी, गुड्डू सोनी, गुड़िया देवी, फ़नेश्वर दास, महेंद्र सिंह, हरिलाल दास, मनेसर सिंह, मो मजेबुल समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अविलंब जर्जर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है.
—-धान खरीद शुरू नहीं होने से किसान परेशान
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में सरकारी मूल्य पर धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं होने को लेकर खासकर लघु व सीमांत किसान औने पौने कीमतों पर स्थानीय व्यवसायियों के हाथ धान बेचने को मजबूर हैं. किसानों ने बताया कि धान अधिप्राप्ति शुरू होने से वैसे किसान जिसे मक्का, गेहूं की खेती करनी है. वह अपनी जरूरी जरूरतों को पूरा करने को लेकर कम कीमत पर धान बेचकर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि जब धान अधिप्राप्ति शुरू होती है तभी तो केवल बड़े किसान जिसे अनाज बेचकर खेती नहीं करनी है. वैसे किसान का अनाज तो गोदाम में हीं रहता है. जब धान की कीमत बढ़ती है तो बेचते हैं. जिससे लघु व सीमांत किसान को सरकारी मूल्य पर धान बेचने का लाभ नहीं मिल पाता है. हालांकि पैक्स अध्यक्षों से जब इस बाबत पूछा गया तो पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर सारी तकनीकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शीघ्र हीं धान अधिप्राप्ति जारी सरकारी निर्देश का पालन करते हुए शुरू कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
