रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी पूरी

रविवार को निकाली जायेगी शोभायात्रा

By PRAPHULL BHARTI | April 5, 2025 7:25 PM

10 प्रतिनिधि, जोगबनी

रामनवमी शोभायात्रा महोत्सव समिति द्वारा जोगबनी में हिंदू नववर्ष व रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा की सारी तैयारियां कर ली गयी है. आयोजकों ने बताया की शोभायात्रा रविवार अपराह्न तीन बजे जोगबनी थाना के समीप पीपलेश्वर हनुमानजी मंदिर माहेश्वरी से निकलेगी व पूरे शहर का भ्रमण कर वापस उसी स्थान पर आकर समाप्त होगी. वहीं आयोजकों द्वारा गली मोहल्ले घूम-घूम कर शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. वहीं शनिवार को आयोजकों द्वारा आधी आबादी मातृ शक्ति को सम्मानित करते हुए इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी के त्योहार को मनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा है की असामाजिक तत्वों व माहौल को बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.———-

मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ महा अष्टमी

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कुआड़ी में शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक महा अष्टमी पर आदि शक्ति मां भगवती की स्वरूप महागौरी पूजा-अर्चना संपन्न हुई. आयोजक समिति से मिली जानकारी अनुसार चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही है. इधर चैत्र नवरात्र को लेकर वातावरण भक्तिमय बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है