पिकअप वैन की टक्कर से पॉलिटेक्निक छात्र जख्मी , छात्रों ने किया रोड जाम
आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन
अररिया. अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 27 पर रामपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने आये एक छात्र को सड़क पार करते वक्त विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो किशनगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है. घायल छात्र चंदन कुमार जहानाबाद जिले का निवासी है. घटना के तुरंत बाद साथी छात्रों ने आनन-फानन में घायल छात्र को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया. इसके बाद अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 27 को जाम कर आगजनी कर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक व यातायात थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों से घटना की विस्तृत जानकारी ली व समझा-बुझाकर कर सड़क जाम को हटाया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन को सूचना देने के बावजूद समय पर कोई सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी, जिससे वे आक्रोशित हो गये. इसी बात को लेकर छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, कुछ घंटे तक रहे सड़क जाम के कारण आवागमन ठप हो गया व दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व समझा कर जाम को समाप्त कराया और आवागमन शुरू कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
