कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराधी पर पूर्व से दर्ज हैं कई मामले

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 16, 2025 7:49 PM

अररिया. बीते माह अप्रैल में आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया स्थित रेलवे फ्लाईओवर पर एक शादी समारोह में जा रहे भरगामा निवासी नीरज कुमार से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 05 हजार रुपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गया था. इस संदर्भ में पीड़ित ने आरएस थाना में लूट की घटना को लेकर आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में आरएस थाना पुलिस डीआइयू टीम के साथ एक टीम गठित की गयी. डीआइयू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तकनीकी अनुसंधान, साक्ष्य संग्रह व आसूचना संकलन किया. अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि इस कांड को अंजाम देने में अररिया जिले के टॉप टेन मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी सिसौना वार्ड संख्या एक निवासी अशरफ की संलिप्तता सामने आयी. पुलिस ने बताया कि अशरफ का पूर्व से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कई दिनों से उनकी तलाश में जुटी थी. गठित टीम ने सूचना के आधार पर छापामारी कुख्यात अपराधी अशरफ को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपित ने अपने अपराध को स्वीकार किया है. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अपराधी अशरफ के विरुद्ध नगर थाना अररिया में 09, आरएस थाना में 02 व पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना में एक आपराधिक मामला पूर्व से दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है