पीएलवी करेंगे दावा-आपत्ति दाखिल करने में सहयोग

यह प्रक्रिया नामांकन की तिथि तक जारी रहेगी

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 3, 2025 8:37 PM

अररिया. न्यायमंडल अररिया के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बुधवार को 27 पीएलवी का चयन जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर किया है. यह चयन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में मतदाताओं को मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां दाखिल करने में सहायता करने के लिए किया गया है. डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने चयनित सभी 27 पीएलवी को बताया कि मतदाता सूची में दावा व आपत्तियों दाखिल करने की समय सीमा पहली सितंबर 2025 के पश्चात भी प्रस्तुत किया जा सकता है. मतदाता सूची को अंतिम रूप दिये जाने के बाद उन पर विचार किया जा सकता है. यह प्रक्रिया नामांकन की तिथि तक जारी रहेगी. इसलिए उक्त संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देश है कि संलग्न सूची के अनुसार सभी पारा विधिक स्वयं सेवक (पीएलवी) मतदाताओं को मतदाता सूची में दावा व आपत्तियां दाखिल करने में सहायता करेंगे व उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इस संदर्भ में एक गोपनीय रिपोर्ट प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय को प्रस्तुत करेंगें. चयनित सभी उपस्थित 27 पीएलवी को निर्देशित किया गया कि कार्यों के तहत मतदाताओं को ऑनलाइन दावा व आपत्तियां दाखिल करने में सहायता करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है