बाल विवाह रोकने का लिया संकल्प
विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजन
जोकीहाट. प्रखंड कार्यालय जोकीहाट के सभागार कक्ष में महिला व बाल विकास निगम अररिया ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया. बुधवार को सीडीपीओ अहमद रजा खान व पीएचसी प्रभारी जोकीहाट की अध्यक्षता में लगे कैंप में लाभुकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श दिया गया. इसके साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सीडीपीओ ने कहा कि बाल विवाह न सिर्फ अपराध है बल्कि इससे जीवन दुखमय हो जाता है. कम उम्र में बच्चियां बूढ़ी दिखने लगती है. दर्जनों बीमारी घर कर लेती है. उन्होंने कहा कि महिला विकास निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं, लैंगिक भेदभाव आदि विषयों पर लोगों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम में महिला विकास के जिला परियोजना प्रबंधक लोभा कुमारी, जिला मिशन समन्वयक सोहेब रूमी, जेंडर विशेषज्ञ अनुज रंजन, स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ, बाल विकास परियोजना कार्यालय के सौरव कुमार व अन्य सेविकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
