रथ यात्रा में डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध
रामनवमी रथ यात्रा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक
20-प्रतिनिधि, फारबिसगंज रामनवमी रथ यात्रा महोत्सव को लेकर गुरुवार को आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र के सभी कनीय पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग व रामनवमी रथ यात्रा महोत्सव के आयोजन समिति के सदस्यगण मौजूद थे. मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कि रथ यात्रा में हर व्यक्ति अभिभावक की भूमिका में रहेंगे व रथ यात्रा शांतिपूर्ण माहौल में निकाला जायेगा. एसपी अंजनी कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रथ यात्रा को ससमय दोपहर 02 बजे ही निकाल दें. रथ यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है. जबकि डीएम ने बैठक में मौजूद रथ यात्रा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों से भीड़ मैनेजमेंट के लिए किया व्यवस्था किये जा रहे है. उसकी जानकारी ली. उन्होंने आयोजन समिति से कहा कि वोलेंटियर्स के पहचान के लिए उसे आइकार्ड के अलावा टी शर्ट भी दे ताकि भीड़ में लोगों को ये समझ में आये कौन स्वयंसेवक हैं. डीएम ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध है. डीएम ने आयोजन समिति व मौजूद लोगों से कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कुछ सामने आता है तो प्रशासन को सूचित करें. कार्रवाई होगी. बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डीएम अनिल कुमार ने कहा कि पर्व त्योहार को खुश होकर मनाना है. मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार, मुख्य पार्षद वीणा देवी, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ संजय कुमार, समाजसेवी वाहिद अंसारी, इं आयुष अग्रवाल, प्रदीप देव सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
