पुण्यतिथि पर याद किये गये फणीश्वर नाथ रेणु

परिवार के लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

By PRAPHULL BHARTI | April 11, 2025 8:02 PM

-20- प्रतिनिधि, सिमराहा अमर कथा शिल्पी व प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी फणीश्वर नाथ रेणु के पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को रेणुगांव औराही हिंगना, सिमराहा सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को शिद्दत के साथ याद किया. रेणु के पैतृक गांव औराही हिंगना में रेणु समाज सेवा संस्थान द्वारा रेणु के पैतृक आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वजनों के साथ साथ बड़ी संख्या में गांव वासी एकत्रित हुए. रेणु को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया. मौके पर रेणु से जुड़ी कई पुरानी यादें ताजा हुई. इसके बाद रेणु स्वजन ने रेणु जी के समाधि स्थल पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया. इस दौरान पर पूर्व विधायक पद्मपराग राय वेणु, रेणु की बहन मानोरमा देवी, अपराजित राय अप्पू,दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू, निशांतकर राय फ़ंटू, अनुराग राय, वीणा राय, ममता राय, स्मिता राय, निवेदिता राय आदि स्वजन एवं ग्रामीण मौजूद थे. वहीं सिमराहा स्थित रेणु जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उमावि औराही हिंगना में लगे रेणु प्रतिमा पर शिक्षकों, स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उन्हें शिद्दत से याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है