सड़क पर जल-जमाव से परेशान लोगों ने जताया आक्रोश

कीचड़ के कारण आवागमन हो गया है बाधित

By PRAPHULL BHARTI | March 19, 2025 8:53 PM

-15-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में सर्विस रोड के समीप सड़क पर कई माह से जल-जमाव व कीचड़ रहने के कारण आगमन पूरी तरह बाधित है. जिसके कारण वार्ड वासी काफी आक्रोशित हैं. जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार सड़क से जल-जमाव व कीचड़ हटाने की मांग वार्ड पार्षद से लेकर मुख्य पार्षद से कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय नगर पार्षद या फिर मुख्य पार्षद के द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मामले में अविलंब सभी ग्रामीण एकजुट होकर डीएम से मिलकर अवगत कराया जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों में अजय भगत, शंभू मंडल, बजरंगी मंडल, राजू मंडल, मंटू भगत, कुंदन यादव, भूलन भगत, पवन मास्टर, दुख भगत, प्रमोद मास्टर सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि यह मुख्य मार्ग है. जबकि लगभग 06 माह से अधिक समय से सड़क पर जल-जमाव व कीचड़ रहने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई है. इतना हीं नहीं हम लोगों का व्यापार भी प्रभावित है सड़क पर कीचड़ व पानी रहने कारण लोग खरीदारी करने के लिये नहीं पहुंचते हैं. जबकि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद से लेकर मुख्य पार्षद को मामला अवगत कराया गया. लेकिन अब तक सफाई के नाम पर नजर अंदाज किया जा रहा है. अगर जल्द सफाई नहीं कराया गया तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने की बातें कही. मामले को लेकर मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी ने बताया कि अविलंब साफ-सफाई कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है