जिला युवा उत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी कराएं सुनिश्चित
युवा उत्सव में होंगे कई कार्यक्रम
जिले में दो व तीन दिसंबर को होगा युवा उत्सव का आयोजन अररिया. जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के आयोजन संबंधी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को खेल भवन अररिया सभागार में जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी संगीत, नृत्य व ललित कला शिक्षकों की बैठक की गयी. बैठक में डीपीओ स्थापना राशिद नवाज भी उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों को युवा महोत्सव में अपने अपने विद्यालयों से अधिक से अधिक संख्या में समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृता व विज्ञान मेला में छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि युवा उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक छात्राओं को प्रोत्साहित करें. ताकि प्रतिभाशाली छात्रों को अपने कला के प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच हासिल हो सके. गौरतलब है कि कला, संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आगामी 02 व 03 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. उत्सव में दो प्रमुख श्रेणियों के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें कल्चरल ट्रेक व इनोवेशन ट्रेक शामिल है. इनोवेशन ट्रेक में विज्ञान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन प्रस्तावित है. इसमें जिले के सभी स्कूल व कॉलेज के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. कल्चरल ट्रेक के तहत 15 मिनट की अवधि का समूह लोकनृत्य, 07 मिनट का समूह लोकगीत, नशा मुक्त युवा व स्वस्थ जीवनशैली विषय पर चित्रकला 90 मिनट अवधि के लिए, एक हजार शब्दों में कहानी लेखन 60 मिनट अवधि व इतनी ही अवधि के लिए कविता लेखन सहित वक्तृता 07 मिनट विषय भारत में आपातकाल की अवधि व संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा शामिल हैं. इसी तरह इनोवेशन ट्रेक के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रतिभागी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. जिला कला व संस्कृति कार्यालय अररिया पहुंच कर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर दिये गये क्यूआर कोड की मदद से किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
