शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
प्रत्येक बच्चों में होता है कुछ खास गुण
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नोनिया टोला चकला में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकुमार दास की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में हर बच्चा श्रेष्ठ बच्चा थीम पर छात्रों की प्रगति व्यवहार और सीखने की गति पर महत्वपूर्ण चर्चा की गयी. बैठक का मुख्य लक्ष्य अधिकतम अभिभावक भागीदारी व बच्चों की शैक्षणिक बेहतरी था संगोष्ठी के दौरान प्रधानाध्यापक रामकुमार दास ने संबोधित करते हुए कहां की प्रत्येक बच्चों में कुछ खास क्षमता ज्ञान व गुण होता है. जिसे हम सबों को समझना होगा. उस बच्चों को उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. मौके पर शिक्षक दिगंबर यादव, गनौरी कुमार सिंह, राम अवतार सिंह, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, सपना कुमारी, रूबी कुमारी, बीवी जरीना खातून के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
