विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के बारे में दी जानकारी
अररिया. रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज लैलोखर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर में मुख्य वक्ता के रूप डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता मिथिलेश कुमार झा ने की. आगामी 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के निमित्त लैलोखर के ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं विषय से संबंधित पैनल अधिवक्ता मिथिलेश कुमार झा ने उपस्थित ग्रामीणों को बाल संरक्षण के मामले में कई टिप्स दिए. खासकर बाल विवाह, एसिड अटैक, बाल श्रमिक, चाइल्ड ट्रैफिकिंग आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर पीएलवी बुधन मंडल, रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य अनवर अली, वार्ड सदस्य अलताफ़, वार्ड सदस्य पूर्णिमा, वार्ड सदस्य नावेद, शाहनवाज, नवीन, रौशन, इस्लामूल, इंज़ार, तालिम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
