रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन

जिले में ही रोजगार कराया जायेगा उपलब्ध

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 22, 2025 6:48 PM

सिकटी. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना कार्यक्रम तहत शनिवार को प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मसुंडा मैदान में प्रखंड जीविका कार्यान्वयन इकाई सिकटी द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार, बीडीओ सिकटी परवेज़ आलम सहित सीएलएफ अध्यक्षा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीएम ने कहा कि हमारी यह उपलब्धि है कि आज के कार्यक्रम में शामिल कंपनी द्वारा जिले में ही रोजगार उपलब्ध करायेंगे. जबकि जीविका हाट का निर्माण कराया जाना है, ताकि जीविका समूह द्वारा निर्मित उत्पाद की बिक्री का अवसर प्रदान करेगा. साथ ही इनके जीविकोपार्जन की समस्या का हल होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है