विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रधानाध्यापकों ने लिया भाग

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 22, 2025 6:39 PM

नरपतगंज. डीपीओ समग्र शिक्षा अररिया के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के गणित व विज्ञान के शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के सफल संचालन, प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने व उसे सटीक रूप से अपलोड करने की प्रक्रिया को स्पष्ट करना था. इस मौके पर पर जिला के तकनीकी समन्वयक राकेश कुमार ठाकुर, जिला तकनीकी टीम के सदस्य राकेश कुमार, धीरज सिंह, प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य गौतम कुमार मिश्रा, नीरज कुमार पासवान, रवि रंजन कुमार, विष्णु कुमार, आनंद निषाद मौजूद थे. सभी तकनीकी सदस्यों ने शिक्षकों के साथ मिलकर पीबीएल के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों, तकनीकी समस्याओं व अपलोड से संबंधित जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है