नेत्र जांच शिविर का आयोजन
60 बच्चों के आंखों की हुई जांच
पलासी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 60 बच्चों की नेत्र जांच की गयी. इस क्रम में कुछ बच्चियों की जांच के बाद चश्मा उपलब्ध कराने की बात कही. इस संबंध में चिकित्सक अबू तालिब ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के लिए नेत्र कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें बारी-बारी से 60 बच्चों का नेत्र जांच किया गया. इस अवसर पर डॉ अबू तालिब, ऑप्थेलेमिक असिस्टेंस राहुल कुमार, विनय कुमार, विजन टेक्निशन, फार्मासिस्ट तौकीर नईम, सुमन कुमारी मौजूद थे. —
व्यवसायी के निधन पर भरगामा बाजार बंद
भरगामा. भरगामा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी सीताराम सिंह भारती का निधन हो गया. वे 105 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर से भरगामा बाजार बंद रहा, उनके पुत्र मिथलेश सिंह व्यावसायिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हैं. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने कहा कि भारती के निधन से सामाजिक व व्यवसायिक जगत को खासा नुकसान हुआ है. वहीं निधन कि खबर सुन कर राजनीतिक व व्यवसायिक जगत के लोगों ने उनके पैतृक घर पहुंच कर उनका अंतिम दर्शन किया. उनके निधन पर नरपतगंज विधायक देवंती यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, जयप्रकाश यादव, प्रमुख संगीता यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह बबन, पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु, पूर्व पार्षद सत्यनारायण यादव, अजय अकेला, मुखिया धनंजय सिंह भंटू, मुस्ताक खां, संतोष सुराना, भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता, कौशल सिंह भदौरिया, रघुनंदन साह, रविंद्र मेहता, छोटू भगत आदि ने शोक व्यक्त किया है.31डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
