ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
फारबिसगंज- सिमराहा रेल खंड के ढोलबज्जा के समीप की घटना
12-प्रतिनिधि, फारबिसगंज जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12487 की चपेट में आने से एनएफ रेलवे के फारबिसगंज- सिमराहा रेल खंड के ढोलबज्जा के किलोमीटर 89 के 08 व 09 के बीच गुरुवार की रात 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक की पहचान उसके परिजनों ने 40 वर्षीय देवनाथ मंडल पिता स्व महावीर मंडल वार्ड संख्या 12 किरकिचिया ढोलबज्जा फारबिसगंज निवासी के रूप में की. बताया जाता है कि मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है. इधर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि संजय पांडेय, , ढोलबज्ज़ा सरपंच प्रतिनिधि गुलाबचंद ऋषिदेव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के विलाप कर रहे परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे. इधर घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह, स्थानीय थाना के अनि अरविंद कुमार सिंह, पीएसआइ अमित राज सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटित घटना की जानकारी ली. स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों के आग्रह पर पंचनामा बनवाकर शव को उनके परिजनों को सौंपा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
