बाइक लूटकांड में संलिप्त एक बदमाश गिरफ्तार, मास्टर चाबी व लूटी गयी बाइक बरामद
पलासी थाना पुलिस ने रविवार रात बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा हथियार का भय दिखाकर बाइक लूटकांड को अंजाम देने वाले अशरफ को पलासी के बरहट स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
अररिया. पलासी थाना पुलिस ने रविवार रात बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा हथियार का भय दिखाकर बाइक लूटकांड को अंजाम देने वाले अशरफ को पलासी के बरहट स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को एसडीपीओ ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पलासी थाना अंतर्गत बरहट के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति से बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक छिनने की कोशिश की, जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया व बाइक छीनकर फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति ने इस संदर्भ में पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पलासी थाना व डीआइयू के साथ टीम गठित कर तकनीकी अनुसंधान व सूचना संकलन कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि एक अन्य साथी के साथ घटना अंजाम दिया गया. पुलिस ने पास से लूटी गयी बाइक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में डीआइयू टीम, पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, अमरनाथ राय, रोशन कुमार सिंह सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
