अधिकारियों ने जोगबनी बॉर्डर का किया दौरा

क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने पर दिया जोर

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 30, 2025 8:10 PM

जोगबनी. सीमा सुरक्षा को मजबूत करने व विभिन्न समसामयिक बिंदुओं की समीक्षा के उद्देश्य से शनिवार को एसएसबी के वरीय अधिकारियों ने जोगबनी बॉर्डर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा अग्रणी आसूचना बैठक का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के उप-महानिरीक्षक राजेश टिंकु च सीमांत मुख्यालय पटना के रुडोल्फ अल्वारेस ने किया. बैठक में सभी सिस्टर एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे. जहां सीमा सुरक्षा, तस्करी रोकथाम, समन्वय तंत्र व अन्य अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. अधिकारियों ने आपसी तालमेल को सुदृढ़ करने व संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया. बैठक के बाद उप-महानिरीक्षक ने बीसीपी गेट जोगबनी, आईसीपी गेट व जोगबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन नियंत्रण व्यवस्था व तैनात बलों की कार्यशैली का जायजा लिया. इस दौरान 56 वीं वाहिनी के द्वितीय-कमान-अधिकारी संजीव कुमार, उप-कमांडेंट मदन मोहन भट्ट सहित एसएसबी के अन्य अधिकारी व बल के जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है