नियोजित शिक्षकों का नहीं हुआ नवंबर का वेतन भुगतान

आर्थिक कठिनाइयों का करना पड़ रहा सामना

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 10, 2025 8:14 PM

जोकीहाट. सरकारी आदेश के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों काे नवंबर महीने का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. वेतन नहीं मिलने से नियोजित शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जोकीहाट प्रखंड के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने वेतन भुगतान की जिलाधिकारी से मांग की है. शिक्षकों ने बताया कि विशिष्ट शिक्षक सहित अन्य सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान महीने के पहले सप्ताह में ही हो चुका है. नियोजित शिक्षकों ने बताया कि विभाग के आदेश के अनुसार वे लोग अपनी-अपनी अनुपस्थिति विवरणी बीआरसी में 21 नवंबर को ही जमा कर चुके हैं. इस दौरान विशिष्ट सहित सभी अन्य वर्गों के शिक्षक भी अपनी अपनी अनुपस्थिति विवरणी जमा किये थे. केवल नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. वेतन प्रभारी हस्सान बारी ने शिक्षकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपस्थिति विवरणी के आधार पहले की तरह वेतन भुगतान की कार्रवाई के जिला कार्यालय भेज देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वेतन भुगतान हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है