नल-जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

नगर परिषद क्षेत्र में नल-जल योजना बनी शोभा की वस्तु

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 30, 2025 5:57 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में नीतीश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल नल-जल योजना की जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. पिछले कई वर्षो से यहां के वार्ड वासी एक बूंद पानी के लिए तरस गये हैं. स्वच्छ व शुद्ध जल की बात कौन करे इस योजना से एक बूंद पानी भी किसी भी वार्ड वासी के हलक तक नहीं जा पाया है. जानकार बताते हैं सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के रखरखाव के लिए जहां नगर परिषद प्रशासन की सतर्कता की बात कही जा रही है. नगर परिषद क्षेत्र में ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से यह योजना सर जमीन पर फलता फूलता दिखाई नहीं दे रहा है. उन लोगों द्वारा कई बार नगर परिषद प्रशासन से शिकायत भी की गयी. लेकिन कोई भी व्यक्ति उनलोगों की शिकायत पर गंभीरता नहीं बरत रहा है. वार्ड पार्षद चांदनी सिंह, तन्नू प्रिया, मनोज कुमार आदि ने बताया कि वार्ड में आज तक नल जल योजना क्या एक बूंद पानी भी किसी के हलक तक नहीं पहुंचा है. इस संबंध में कई बार अधिकारियों को कहा गया. वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी की मानें तो इस संबंध में लगातार ठेकेदार का ध्यान आकृष्ट करवाया जा रहा है. लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला है. उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द तक सभी वार्ड में नल जल का पानी मुहैया कराया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है