दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
शादी के बाद से ही विवाहिता को करता था प्रताड़ित
आरोपित ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार -10–11-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड संख्या 05 झिंगली चौक गांव में शनिवार की दोपहर दहेज की मांग को लेकर सास-ससुर व अन्य लोगों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. जहां कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया. मृतका बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी 18 वर्षीय बेगम खातून पति मो तबारक है. नवविवाहिता के मायके पड़ोस में ही है. जिसकी शादी दो माह पूर्व पड़ोस के ही मो कासिम के पुत्र मो तबारक से हुई थी. शादी के बाद पति मद्रास में रहकर मजदूरी करता है. वहीं घर में मौजूद सास-ससुर सहित परिजनों द्वारा दहेज में नकद व विदाई के सामान की मांग कर रहे थे. इसको लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था. वहीं नवविवाहिता को मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी को लेकर शनिवार दोपहर ससुर मो कासिम, सास गुलसेहर खातून सहित अन्य लोगों ने गला दबाकर नवविवाहिता बेगम खातून की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी लोग फरार हो गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. घटना में शामिल सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
