नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सास-ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

By PRAPHULL BHARTI | May 28, 2025 12:11 AM

भरगामा. थाना क्षेत्र के सिमरबनी वार्ड संख्या सात में एक नवविवाहिता की सोमवार देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक विवाहिता गणेश शर्मा उर्फ झरकू शर्मा की पत्नी लक्ष्मी देवी थी. उसकी मौत के बाद आनन फानन में परिवार के सदस्यों ने शव को नहर के बीचो-बीच ले जाकर जला दिया. इसकी भनक आस पड़ोस के लोगों समेत किसी को भी नहीं लगी. शव को जलाते देख खेत में काम करने जा रहे मजदूरों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी. वहीं चौकीदार ने घटना की जानकारी भरगामा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने मृतका लक्ष्मी देवी के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, तो मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ. इस क्रम में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साहा व एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची व विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू की. पुलिस मृतक लक्ष्मी देवी के ससुर देवन शर्मा उर्फ भूटन शर्मा व सास रेखा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दो गोतनी ने किया था वट सावित्री व्रत, लक्ष्मी देवी से करायी गया मक्का की कटाई

इधर स्थानीय महिलाओं ने बताया कि मृतका लक्ष्मी देवी तीन गोतनी में तीसरे नंबर पर थी. सोमवार को उसकी दोनों बड़ी गोतनी ने वट सावित्री पूजा की, जबकि लक्ष्मी देवी को मक्का काटने के लिए खेत भेज दिया गया. शाम को मक्का काटकर आने के बाद परिवार में अनबन हुआ. इसके बाद सभी सो गये. बताया गया कि रात के लगभग तीन बजे के आसपास लक्ष्मी देवी की मौत हो गयी. इसके बाद आनन फानन में परिवार के सदस्यों ने नहर के पास ले जाकर उसका शव जला दिया. घटना को लेकर मृतका लक्ष्मी देवी के पिता कुशमौल निवासी नारायण शर्मा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मेरी पुत्री लक्ष्मी का सिमरबनी निवासी गणेश शर्मा उर्फ झरकू शर्मा से प्रेम विवाह हुआ था. शादी के कुछ दिनों के बाद ही दोनों में मारपीट होने लगी. लेकिन कभी भी पुत्री ने मारपीट की सूचना नहीं दी. पुत्री की मौत के बाद मेरे पुत्र ने मारपीट का जिक्र किया. उसने बताया कि चापाकल के हैंडल से पुत्री को पीटा जाता था. बताया मेरे दामाद पंजाब में मजदूरी करता है, फिलहाल वहीं है.

बोले एसडीपीओ

मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. घटना को लेकर मृतक विवाहिता लक्ष्मी देवी की सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ व जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

मुकेश कुमार साहा, एसडीपीओ फारबिसगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है