नवविवाहित की संदेहास्पद स्थिति में मौत

मृतका के सास ससुर काे पुलिस ने किया गिरफ्तार

By PRAPHULL BHARTI | May 28, 2025 8:37 PM

1- प्रतिनिधि भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के शर्मा टोला में सोमवार की देर रात नवविवाहिता लक्ष्मी देवी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद उसके शव को चोरी-छिपे जला दिया. इधर मृतका के पिता नारायण शर्मा के फर्द बयान पर 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अपने सदल-बल के साथ टीम गठित कर मृतका के ससुर देवन शर्मा उर्फ भूटन शर्मा व सास रेखा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया मृतका के पिता नारायण शर्मा के के प्राप्त आवेदन पर कांड संख्या 181/25 दर्ज करते हुए 12 लोगों को साक्ष्य विलोपित करने, दहेज के लिए प्रताड़ित कर आपराधिक षड्यंत्र रचने के लिए धारा 80, 238, 201, 120बी, 61(2) 3(5) बीएनएस के तहत त्वरित कार्रवाई कर मृतका के सास व ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. बताया घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम को भी कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है