New Train Service: इस रूट पर पहली बार चली ट्रेन, यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी सेवा

New Train Service: बिहार के अररिया-गलगलिया तक पहली बार सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है. रेलवे अधिकारियों और सांसद प्रदीप सिंह ने इस रूट का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे.

By Rani Thakur | June 16, 2025 6:35 PM

New Train Service: अररिया से गलगलिया तक आजादी के बाद पहली बार सीधी ट्रेन चलाई गई. सीमांचल के लोगों की यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी, जो कि अब पूरी हो गई है. केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इस रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

सफर का किया निरीक्षण

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे अधिकारियों ने अररिया से गलगलिया तक ट्रेन द्वारा सफर कर इसका निरीक्षण किया. इस मौके पर अररिया के सांसद प्रदीप सिंह भी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में शामिल रहा है और जल्द ही इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कम होगा खर्च

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नई रेल सेवा से न सिर्फ यात्रा की दूरी कम होगी, बल्कि यात्रियों को पहले की तुलना में काफी कम खर्च में यात्रा करने की सुविधा भी मिलेगी. इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: 32 घंटे बाद बरामद भाजपा सांसद अशोक यादव का बेटा विभूति, रविवार से था लापता