957 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ जोगबनी के दो व नेपाल के दो तस्कर को नेपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाड़ी बदल-बदलकर करते थे सप्लाई
प्रतिनिधि, जोगबनी
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते सूखे नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने रविवार को एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया. टीम ने कुल 957 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो जोगबनी के युवक व दो नेपाल के कारोबारी शामिल हैं. ब्यूरो के डीएसपी व प्रवक्ता चंद्र भूषण यादव की माने तो गिरोह नेपाल की राजधानी को केंद्र बनाकर भारत से नेपाल में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था. सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कई ठिकानों पर छापामारी की गई. नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि एक भारतीय नंबर की स्कॉर्पियो से तस्कर नेपाल आ रहे हैं. इस सुराग पर सप्तरी जिले के राजबिराज नगरपालिका-6 में छापामारी की गई जहां से 39 वर्षीय रवि आनंद देव के कमरे से 272 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. रवि के बयान पर कार्रवाई आगे बढ़ी व जोगबनी के दक्षिण महेश्वरी निवासी 23 वर्षीय राजा कुमार व स्वास्तिक नगर निवासी देवेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से भारतीय नंबर की स्कॉर्पियो भी बरामद की गई, जिसे तस्करी में उपयोग किया जा रहा था. जानकारी मिलने पर मोरंग जिले के पथरी शनिश्चरे 8 निवासी 29 वर्षीय पुष्पा मगर को भी दबोचा गया. उसके पास से 93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई.गाड़ी बदल-बदलकर करते थे सप्लाई
डीएसपी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे हर बार किराये की अलग-अलग गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे. ताकि ट्रेस न हो सके. बरामद स्कॉर्पियो भी किराए की ही थी. ब्यूरो का कहना है कि पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है. गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है व मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद है. हाल के दिनों में भारत-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर व अन्य सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. सीमा की खुली प्रकृति व तस्करों के मजबूत नेटवर्क के कारण भी नशे का व्यापार सीमाई इलाके में फल फूल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
