पठन पाठन व मिशन गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पठन पाठन व मिशन गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइस्कूल में सोमवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी बीइओ नरेंद्र झा ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव मौजूद थे. गुरु गोष्ठी दो पाली में आयोजित की गयी. प्रथम पाली में सभी पीएस के प्रधान शिक्षक व दूसरे शिफ्ट में उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, मदरसा व संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. सबसे पहले गुरु गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों का परिचय प्राप्त किया गया. इस क्रम में एमडीएम के संचालन, परीक्षा, रजिस्ट्रेशन की स्तिथि, इको क्लब का रेजिस्ट्रेश, टीएलएम टैगिंग, वीएसएस के गठन,विद्यालय विकास अनुदान, ई- शिक्षा कोष पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इस क्रम में बीइओ नरेंद्र झा व प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव ने एमडीएम संचालन में हो रही परेशानियों की जानकारी सभी प्रधानाध्यापकों से ली. प्रधानाध्यापकों ने अपनी-अपनी समस्या पदाधिकारी के समक्ष रखा. कहा कि विद्यालय के पठन पाठन व मिशन गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर निशांत कुमार निर्मल, संजय मांझी, अतीकुर्हमान, साकिर तुफैल, कुमार रंजीत, इफ्तेखार आलम, सुरेश कुमार,विजय कुमार राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
